The country is currently struggling with the second wave of Corona. Corona is also being seen in Himachal Pradesh. Meanwhile, BJP National President JP Nadda and Union Minister Anurag Thakur sent Corona relief material to Himachal Pradesh on Sunday at an event held in Delhi. In it, 50 Oxigen concentrators, ambulances and many other materials have been sent.
देश इस वक्त कोरोना (Coronavirus second Wave) की दूसरी लहर से जूझ रहा है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी कोरोना (Corona) का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना राहत सामग्री रवाना की. इसमें 50 ऑक्सजीन कंसेंट्रेटर, एबुलेंस समेत कई अन्य सामिग्री भेजी गई है.
#HimachalPradeshNews #JPNadda #AnuragThakur